
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों में विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें 335 सामान्य वर्ग, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं.
इस बार दिव्यांग श्रेणी (PwBD) के तहत भी कुल 45 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 12 PwBD-1 (दृष्टिबाधित), 8 PwBD-2 (श्रवण बाधित), 16 PwBD-3 (चलने-फिरने में असमर्थता) और 9 PwBD-5 (अन्य दिव्यांगता) के अंतर्गत आते हैं. यह परिणाम न केवल सफलता की कहानी है, बल्कि विविधता और समावेशिता की दिशा में भी एक सकारात्मक संकेत है. सभी चयनित उम्मीदवारों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ये नाम टाॅप 10 में हैं शामिल
- शक्ति दुबे
- हर्षिता गोयल
- डोंगरे अर्चित पराग
- शाह मार्गी चिराग
- आकाश गर्ग
- कोम्मल पुनिया
- आयुषी बंसल
- राज कृष्ण झा
- आदित्य विक्रम अग्रवाल
- मयंक त्रिपाठी
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें रोल नंबरों की सूची दी गई होगी.
इसमें अपना रोल नंबर ध्यान से देखें.
इस फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.