
गुजरात के अमरेली के शास्त्री नगर स्थित रिहायशी इलाके में एक निजी कंपनी के प्रशिक्षण केंद्र का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे विमान के पायलट की मौत हो गई. बताया जाता है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विस्फोट हुआ था. जिससे आग लग गई थी.
इस घटना के बाद आसपास दहशत फैल गई थी. सूचना लगते ही अग्निशमन विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों सहित एक काफिला तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, जहां उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया. पिछले महीने मेहसाणा के एक गांव के बाहरी इलाके में एक ट्रेनिंग सेंटर का भी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित रिहायशी इलाके में एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का विमान क्रैश हो गया. हमें दोपहर 12 बजे फोन पर विमान क्रैश होने की जानकारी दी गई थी. सूचना लगते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई और विमान में फंसे पायलट को बाहर निकला. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया.
विमान का आधा हिस्सा जलकर अलग हो गया था. हादसे के बाद टीम की तरफ से रिहायशी इलाके की सर्चिंग भी की गई. फिलहाल इलाके में किसी भी अन्य संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शास्त्री नगर में एक विमान ट्रेनिंग इस्टीट्यूट का प्लेन क्रैश हो गया. जिससे एक पायलट की मौत हो गई. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.