
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है. यहां के जंगलों में राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के 3 गुनहगारों के स्केच जारी कर दिए हैं. इस बीच आतंकियों की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वो हथियारों के साथ दिख रहे हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हमले की जांच कर रही है. इसकी एक टीम श्रीनगर पहुंच भी गई है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन आतंकवादियों की कोशिश कई विदेशी पर्यटकों की भी हत्या करनी थी. दावा किया जा रहा है कि आतंकवादी मुजफ्फराबाद और कराची से लगातार संपर्क में थे.