जयपुर शिक्षा विभाग की साइट हैक हो गई है. साइट को ओपन करने पर ‘पाकिस्तान साइबरफोर्स’ लिखा आ रहा है. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा एक पोस्टर डाला गया है. शिक्षा मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए साइबर टीम को एक्टिव किया है और फिलहाल साइट को रिकवर करने का काम किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कोई संवेदनशील डाटा लीक होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सभी सिस्टम्स की व्यापक जांच करवाई जा रही है.

कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद अब राजस्थान में साइबर हमला किया गया है. मंगलवार सुबह राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स ने निशाना बनाया, वेबसाइट पर ‘पाकिस्तान साइबरफोर्स’ का संदेश प्रदर्शित किया गया, जिसमें भारत विरोधी संदेश लिखा गया. साइट पर प्रदर्शित हो रहे पोस्टर में लिखा गया कि ‘पहलगाम पर कोई हमला नहीं हुआ था, ये एक अंदरूनी साजिश थी.’ ‘कोई सीमा नहीं, कोई चेतावनी नहीं, कोई दया नहीं’ ‘अपनी आंखें खोलें और अपने नायकों से सवाल करो कि तुम्हारी खुफिया जानकारी झूठी है, तुम्हारी सुरक्षा काल्पनिक है और तुम्हारा समय बीत रहा है.’ इसके साथ ही गूगल सर्च पर ‘फैंटास्टिक टी क्लब’ लिखा आ रहा है.