
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है. शनिवार शाम को दो घंटे के लिए बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जताई है. आईएमडी के अनुसार, 40 से 50 किमी प्रति किमी हवा चलने की संभावना है.
दिल्ली के महरौली, तुगलकाबाद, जाफरपुर, नजफगढ़, इग्नू, अय्यनागर, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज और डेरामंडी के हिस्से प्रभावित होंगे. वहीं, एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव और मानसेर प्रभावित होंगे.
आज (3 मई) से पहले शुक्रवार सुबह को दिल्ली में तेज बारिश के साथ अचानक तूफान आया था. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. तीन घंटे में करीब 80 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि, आईएमडी की ओर से दिल्ली में बारिश और तूफान को लेकर सटीक जानकारी नहीं दी गई थी.