देश के कई राज्यों ने मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग ने 5 से 7 मई तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है. उत्तर भारत के राज्यों- बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में भी बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही तेज आंधी और बारिश की चेतावनी भी दी गई है. उत्तराखंड में आंधी और बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है. राजस्थान में तेज हवाओं, आंधी-तूफान और बिजली की गरज के साथ बारिश का अनुमान है. इधर, पूर्वोत्तर के राज्यों- ओडिशा, असम और सिक्किम में खराब मौसम बना रहेगा, जबकि दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मौसम बदलता नजर आ सकता है. 

दिल्ली :  IMD ने अगले दो दिनों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक, कल (06 मई) तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राजधानी दिल्ली में 7 और 8 मई को बादल छाए रहेंगे और इस बीच बारिश भी हो सकती है. 

यूपी : IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. 6 मई तक कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 8 मई को तेज हवाओं के साथ बादल छट सकते हैं और 9 मई से फिर से गर्मी पड़ सकती है. 

IMD ने आने वाले दिनों में राजस्थान के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान वज्रपात, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने और मध्यम बारिश होने की संभावना है. 6 से 7 मई को बाड़मेर, जालोर और आसपास के जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है. 

IMD ने हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई और कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई. ऐसे में मौसम ने करवट ले ली है और आज भी इसका मिजाज बदला बदला रह सकता है. 

पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे दर्ज किया गया और दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में रविवार (04 मई) को मौसम गर्म रहा. हरियाणा-पंजाब के कुछ हिस्सों में आज गर्मी पड़ सकती है. 

IMD के मुताबिक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज भारी बारिश होगी. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि की संभावना है.