
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर के बाहर भीषण आग लग गई. यह आग महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के शंखद्वार के पास के एक टावर में लगी है. आग के पीछे की वजह बैटरी में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
यह आग मंदिर परिसर के गेट नंबर-1 के पास लगी है. हादे के बाद भक्तों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जैसे ही अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, तुरंत दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई. श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी के बीच पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति संभालने में जुट गईं.
श्रद्धालु बना रहे वीडियो
टावर से निकल रही भीषण आग को देखते हुए आसपास के लोग फोन निकालकर वीडियो बनाने लगे. आग इतनी भीषण है कि घना काला धुआं दूर से ही देखा जा सकता है.