
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
ऐसे करें चेक
Step 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in खोलें
Step 2: इसके बाद होम पेज पर ‘CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
Step 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
Step 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
Step 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है. इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है.
यहाँ कर सकते हैं चेक
1. CBSE की मुख्य वेबसाइट: cbse.gov.in
2. CBSE रिजल्ट पोर्टल: results.cbse.nic.in
3. डिजिलॉकर पोर्टल: results.digilocker.gov.in
4. DigiLocker मोबाइल ऐप: डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड के लिए
5. UMANG ऐप: UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) पर भी रिजल्ट उपलब्ध
6. IVRS (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम): अपने क्षेत्र का STD कोड जोड़कर 24300699 नंबर पर कॉल कर रिजल्ट जान सकते हैं
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘;सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं!’