मुरादाबाद। सऊदी अरब से लौट रहे 6 लोगों को पुलिस ने किडनैपर्स से बचाया। तो पुलिस को भी अंदाजा नहीं था, कि यह 6 लोग खुद सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों और बचाए गए लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। जहां स्कैनिंग के दौरान किडनैपर के चंगुल से छूटे 6 में से 4 लोगों के पेट में मेटल होने की पुष्टि हुई।

देर रात तक बचाए गए 4 लोगों के पेट से सोने के करीब 9 कैप्सूल निकाल लिए गए हैं। करीब 200 ग्राम सोना यानी गोल्ड निकाला गया है। अब इन सभी तस्करी का केस चलेगा। 4 तस्करों की फोटो पुलिस ने जारी हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने 4 लोगों के पेट से गोल्ड के 9 कैप्सूल निकाले जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक एनिमा लगाकर अन्य लोगों के पेट से सोना निकालने की कोशिश की जा रही है। डॉक्टर के मुताबिक चारों तस्करों के पेट में बड़ी संख्या में कैप्सूल मौजूद हैं। जैसे ही तस्करों के पेट में सोना होने की जांच रिपोर्ट आई। तस्करों साथ जिला अस्पताल में मौजूद उनके परिजन वहां से फरार हो गए। एस पी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रकरण की सूचना कस्टम विभाग को दे दी गई है।

बता दें कि शुक्रवार शाम दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास दो कर सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रामपुर के टांडा निवासी 6 लोगों की कार रुकवाई और उन्हें बंधक बनाकर मुंडा पांडे के रौडा क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर ले गए। इसी दौरान एक व्यक्ति किडनैपर की पकड़ से छूट गया और उसने बाहर आकर शोर मचा दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुंडा पांडे पुलिस, कटघर पुलिस और एसओजी टीम ने क्षेत्र को घेर लिया और उनकी किडनैपर्स से मुठभेड़ हुई।
जिसमें दो किडनैपर गोली लगने से घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से एक बोलेरो गाड़ी और एक शिफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। किडनैपर्स में से एक बदमाश पुलिस की वर्दी पहना हुआ था। दो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है और जल्दी फरार बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रामपुर जनपद के टांडा निवासी मोहम्मद नावेद, शाने आलम, मुतवल्ली, जाहिद और जुल्फिकार सऊदी अरब में काम करते हैं। शुक्रवार को यह सभी लोग अपने घर लौट रहे थे। रामपुर के टांडा निवासी कर चालक जुल्फिकार एक परिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गए थे उनकी कार से सभी लोग वापस टांडा जा रहे थे। बदमाश दिल्ली एयरपोर्ट से ही सऊदी अरब से आए लोगों के पीछे लग गए थे। मुरादाबाद में हाईवे पर पुराना टोल टैक्स पर ओवरटेक कर बदमाशों ने अपनी बोलेरो और स्विफ्ट कार से पीड़ितों की कर रुकवा ली और खुद को पुलिसकर्मी बता कर चेकिंग शुरू कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की कर में शीशे के पास इंस्पेक्टर की कैप भी रखी हुई थी। इससे पहले कि कार सवार कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और फार्म हाउस पर ले गए।

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों को शक था कि सऊदी अरब से आए सभी लोग अपने पेट में सोना छुपा कर ला रहे हैं। किडनैपर्स ने फार्म हाउस पर बंधक बनाकर ले जाए गए सभी लोगों को खाना खिलाया और दवाइयां दी जिससे सोने की गोलियां पेट से बाहर आ जाएं। किंतु जब ऐसा नहीं हुआ, तो बदमाशों ने सभी लोगों का पेट चीरने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति भाग कर बाहर आ गया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस बुला ली गई। मुठभेड़ में पुलिस ने काशीपुर निवासी राजा और मुरादाबाद के रामपुर दोराहा निवासी तौफीक को दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है। सभी कार सवार सुरक्षित हैं।

घायल बदमाशों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से एक बोलेरो गाड़ी और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है