
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और विधायक अनमोल गगन मान ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. उन्होंने न केवल विधानसभा से इस्तीफा दिया है, बल्कि राजनीति से पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान भी किया है. यह फैसला पार्टी और पंजाब की राजनीति दोनों के लिए एक बड़ी खबर माना जा रहा है. वह खरड़ विधानसभा सीट से विधायक प्रतिनिधित्व करती थी.
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारी मन से मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. स्पीकर साहब को विधायक पद का इस्तीफा भेज दी हूं. आग्रह करती हूं वो इसे स्वीकार करें. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ है. झे विश्वास है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.’
अनमोल गगन मान का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पंजाब में AAP की मजबूत पकड़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मान न केवल एक लोकप्रिय नेता रहीं हैं, बल्कि उनकी युवा पीढ़ी में खास पहचान है.