
नवी मुंबई के बेलापुर में गूगल मैप की गलत डारेक्शन की वजह से एक महिला की जान बाल-बाल बची. घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है. महिला बेलापुर से उल्वे की तरफ जा रही थी. उसने अपनी गाड़ी में रास्ता जानने के लिए गूगल मैप लगा रखा था. गूगल मैप ने महिला को ब्रिज पर चढ़ाने की बजाय नीचे का रास्ता दिखा दिया. महिला उसी पर चलती रही, लेकिन नतीजा यह हुआ कि आगे जाकर एक खाड़ी थी. जिसमें उसकी कार जा गिरी.
गनीमत यह रही कि वह पर मौजूद सागरी सुरक्षा बलों ने इस घटना को देख लिया. वह तुरंत महिला को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बाद में क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू बोट और गश्ती टीम की वजह से महिला की जान बच गई.