
अमरोहा। देश के जिस राज्य में पत्रकारों ने आजादी से लेकर आजतक जनपक्षीय भूमिका निभाई वही आज़ उपेक्षित हैं।बिहार सरकार की सराहनीय पहल उत्तर प्रदेश सरकार के लिए प्रेरणा है।
बिहार के वरिष्ठ और वयोवृद्ध पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री नितीश कुमार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करने के संबंध में रविवार को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति द्वारा अमरोहा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि बिहार तथा हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों को पेंशन योजना व सामाजिक सुरक्षा जैसे नीतिगत फैसले लिए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई।
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार सरकार का यह ऐतिहासिक कदम उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल बन गया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार की नितीश कुमार सरकार ने पत्रकारों के लिए पत्रकार पेंशन बढ़ाकर 15 हज़ार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही मृतक पत्रकार के आश्रित परिजनों को 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का फैसला किया गया है। बैठक में बताया गया कि कोविड काल के समय से बीमारी और सामाजिक असुरक्षा से जूझ रहे पत्रकारों को आयुष्मान योजना, पेंशन योजना, तथा अमरोहा पुलिस द्वारा पत्रकार उत्पीड़न मामले में प्रदेश सरकार से एक सर्कुलर जारी करने की मांग की गई है।
बैठक में बताया गया कि कोविड -19 महामारी के दौरान रेल भाड़े में छूट को लंबित कर दिया गया था। जिसे अभी तक बहाल नहीं किया गया।इस संबंध में अमरोहा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर को भी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की अमरोहा जिला कार्यकारिणी द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित मांगपत्र सौंपा गया था। अन्य लोकसभा तथा राज्य सभा सांसदों द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल किराए में मिलने वाली सुविधा को बहाल किया जाने का बार-बार अनुरोध किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हर महीने प्रत्येक जनपद में स्थाई समिति की नियमित बैठक आयोजित करने, प्रदेश में पेंशन योजना, निःशुल्क चिकित्सा, बीमा योजना और आकस्मिक सहायता कोष, ‘एक पत्रकार एक सम्मान ‘ योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा योजना पर उतर प्रदेश सरकार से मांग की गई है।
बैठक में समिति के संरक्षक व कोषाध्यक्ष तुलाराम ठाकुर, जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह, उपाध्यक्ष बीएस आर्या, सचिव डॉ तारिक़ अज़ीम, वरिष्ठ सदस्य परवेज़ सहारा,शिव ओम शर्मा आदि मान्यता प्राप्त पत्रकार उपस्थित थे।