टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 31 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. यशस्वी 92 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया. अब लंच ब्रेक लिया गया है. 

यशस्वी जयसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत के लिए अर्धशतक जड़ा. वे 89 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने जो रूट के ओर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका लगया दिया.

पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत सधी रही. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़़े. ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह डेब्यूटेंट स्पिनर शोएब बशीर की जाल में फंस गए. भारत को पहले सेशन में दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जो जेम्स एंडरसन का शिकार बने. गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, हालांकि एक बार फिर वह अपनी स्टार्ट को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए.

इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में टीम इंड‍िया ने अपनी प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को शाम‍िल किया.  पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.