
राजभवन में शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान शुरू हुआ. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की गई. सबसे पहले चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए बुलाया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
झारखंड में नई सरकार और नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो गई है. चंपई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा, कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. नई सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा. वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को दो दिन के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. इन विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा रहा है. सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. बस कुछ ही देर में वे हैदराबाद के लिए निकल जाएंगे.
रांची में सत्तारूढ़ गठबंधन के 35 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं. कुछ विधायक हैदराबाद नहीं जा रहे हैं. चूंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय आज झारखंड में प्रवेश कर रही है. ऐसे में पार्टी के कुछ विधायक इस यात्रा में शामिल होंगे. नई सरकार के गठन को लेकर चंपई सोरेन ने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. इसमें खुद चंपई सोरेन, कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता का नाम भी शामिल था. ये तीनों नेता भी रांची में ही रुकेंगे. सत्तारूढ़ गठबंधन में जेएमएम के 29 विधायक हैं. कांग्रेस के 17, आरजेडी और लेफ्ट से एक-एक विधायक है.