उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में सोमवार को अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. यहां पिछले सप्ताह पुलिस-प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ध्वस्त करने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि विवादित जगह पर अब नए थाने का निर्माण किया जाएगा. नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है. यहां एक दशक तक राज करने वाले राजनीतिक दल ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया है. बस वोटबैंक और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है.” 

नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने कहा कि बनभूलपुरा में 120 हथियार लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. पुलिस उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो 8 फरवरी को हुए दंगों में शामिल थे और पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों पर हमला किया था. एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी. इस हिंसा में पांच दंगाइयों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा, “हल्द्वानी में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.”

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बनभूलपुरा समेत हलद्वानी के सभी इलाकों में स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है. डीएम ने कहा, “हल्द्वानी में बसें, ट्रेनें और अन्य आवश्यक सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. स्कूल और बाजार खुल गए हैं. प्रतिबंध केवल बनभूलपुरा तक सीमित हैं.” कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने कहा कि किदवई नगर, इंदिरा नगर और नई बस्ती जैसे अन्य कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में भी गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं. बनभूलपुरा में जरूरी सामान बेचने वालों को आने की अनुमति है.

बनभूलपुरा इलाके को छोड़कर शेष हल्द्वानी से हटा कर्फ्यू 

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद मीना ने कहा कि बनभूलपुरा में संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. इससे पहले यहां 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात थे. बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर शेष हल्द्वानी से कर्फ्यू हटा लिया गया है. इसके बाद प्रशासन ने सभी इलाकों में आवश्यक सेवाओं को सुव्यवस्थित करना शुरू कर दिया है. बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल स्टोर खोल दिए गए हैं. लोगों को गैस सिलेंडर की आपूर्ति भी की जा रही है.