
किसानों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रही पंजाब किसान मंजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर 10 हजार किसान मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि किसान शांति बनाए हुए हैं, लेकिन हमारे ऊपर ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
दिल्ली कूच की जिद में जुटे किसानों पर काबू पाने के लिए लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. कई किसानों को हिरासत में भी लिया गया है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान सीमेंट वाले बैरिकेड हटा रहे हैं.
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है. वहीं किसानों ने आंसू गैस से निपटने के लिए उपाय खोज लिया है. अब ट्रैक्टर चलाने वाले किसान गैस मास्क लगा रहे हैं.