
किसान आंदोलन के बीच आज देशभर में किसानों ने बंद पुलाया है. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि पीएम मोदी प्रियंका चोपड़ा और दूसरे फिल्मी सितारों से जरूर मिलेंगे. लेकिन किसानों से मुलाकात नहीं करते हैं. उन्होंने MSP का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के लिए इससे कम कुछ भी नहीं होना चाहिए.
कपूरथला में सभी बाजार बंद
किसानों के भारत बंद के चलते कपूरथला में लगभग सभी बाजार बंद नजर आ रहे हैं. पंजाब के जालंधर में भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है. कई बाजार रोज की तरह खुले हैं तो वहीं कुछ पूरी तरह से बंद हैं. सड़कों पर भी यातायात की रफ्तार नहीं थमी है. इस बीच किसानों ने हाईवे बंद करने की बात कही है.
गाजीपुर बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की कतार
किसान संगठनों के भारत बंद के बीच दिल्ली की सीमाओं पर जाम ही जाम नजर आ रहा है. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइनें देखी गई हैं. बड़े-बड़े वाहनों समेत कार, ऑटो और बाइकें भी एकदम रेंग-रेंगकर चलती नजर आ रही हैं.