
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग में करीब 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है. घटना सामने आने के बाद दमकल की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
हाल ही में दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में इसी तरह भीषण आग लग गयी थी. बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. मरने वालों की संख्या 11 हो थी. आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर तक नजर आई थीं.
फैक्ट्री का संचालन सोनीपत के रहने वाले अखिल जैन पुत्र अशोक जैन कर रहे थे. एनडीआरएफ ने अग्निशमन विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर जली हुई इमारतों में तलाशी अभियान चलाया था. पेंट फैक्ट्री से कुल 11 जले हुए शव बरामद किए गए थे, जिनमें 10 पुरुष और 1 महिला शामिल थे.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में संदेह हुआ है कि फैक्ट्री के गेट बंद था और फैक्ट्री में आग लगने के बाद कर्मचारी इससे बाहर नहीं निकल पाए. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से किए नमूने लिए हैं. साथ ही पता चला है कि फैक्ट्री में जहां कई केमिकल रखे थे, वहां पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. जिसके पूरी फैक्ट्री में फैल गई.