
पीएम मोदी ने कल्कि धाम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संभल में एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. राम और कृष्ण की भूमि से भक्तिभाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को ललायित है.
पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ लोग अच्छा काम मेरे लिए छोड़ कर चले गए. आने वाले समय में जो अच्छा काम रह गया है, जनता के आर्शीर्वाद से उसे भी पूरा करेंगे. जब प्रमोद कृष्णम मुझे निमंत्रण देने आए थे, उन्होंने जो बातें मुझे बताईं, उस आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज जितना आनंद मुझे हो रहा है, उससे कई गुना आनंद उनकी मां की आत्मा को हो रहा होगा. मां के वादे को पूरा करने के लिए एक बेटा कैसे जीवन खंपा सकता है, ये प्रमोद कृष्णम ने दिखा दिया है. ये कई एकड़ में फैला धाम, एक ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे, इनमें 10 अवतार को विराजमान किया जाएगा. हमारे शास्त्रों में अलग अलग स्वरूपों के अवतार को प्रस्तुत किया है. हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किए हैं.”
पीएम मोदी ने कहा कि आज आचार्य प्रमोद ने कहा कि उनके पास मुझे कुछ देने के लिए नहीं है. मैं सिर्फ भावना दे सकता हूं. अच्छा हुआ कि उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है. आज जमाना बदल गया है. अगर आज सुदामा श्रीकृष्ण को एक पोटली में चावल देते, तो वीडियो निकल आती और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाता कि सुदामा ने श्रीकृष्ण की भ्रष्टाचार की रिश्वत दी. मैं आपका धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे सिर्फ भावना दी.