आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाएगा. टूर्नामेंट के शेड्यूल को दो फेज में रिलीज़ किया जाएगा. अभी पहले फेज का शेड्यूल जारी हुआ है. अभी सिर्फ आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान हुआ है. 

टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा. फिलहाल 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है.

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. यानी चेन्नई सुपर किंग्स घरेलू मैदान के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. शुरुआती 21 मुकाबलों में 4 डबल हेडर देखने को मिलेंगे.