
राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर जारी सुगबुगाहटों पर विराम लगने वाला है. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मतदान शुरू हो गया है. तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है. यूपी में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर सस्पेंस है.
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
सपा के मुख्य सचेतक का इस्तीफा
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी से इस्तीफे शुरू हो गए हैं. रायबरेली के उंचाहर से सपा विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) के पद से इस्तीफा दे दिया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे. इस दौरान राकेश सिंह ने कहा,’मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम, जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है.’