
गाजा शहर में राहत सामग्री का इंतजार कर रही फिलिस्तीनी भीड़ पर गुरुवार इजराइली सैनिकों के हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. यह घटना तब घटी जब भूखे फिलिस्तीनी लोग खाना लेकर पहुंचे ट्रकों के आसपास इकट्ठा हुए.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में 112 लोग मारे गए और 760 से अधिक घायल हो गए. यह गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे घातक घटनाओं में से एक है. इसके साथ ही करीब पांच महीने पहले शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में मरने वाले लोगों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गयी.
क्या हुआ था?
चश्मदीदों ने बताया कि लोग भोजन पाने की उम्मीद में पश्चिमी गाजा शहर में पहुंचे सहायता ट्रकों के आसपास इकट्ठा हो गए थे, तभी इजरायली सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
यह घटना शुक्रवार की सुबह सामने आई जब ट्रकों का एक ग्रुप बेहद जरूरी मदद लेकर पश्चिमी गाजा शहर के शेख अजलीन में हारून अल रशीद स्ट्रीट पर पहुंचा.
सीएएन के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय पत्रकार खादर अल ज़ानौन, ने कहा कि सहायता ट्रकों से भोजन बंटने के इंतजार में बड़ी भीड़ जमा हो गई थी. उन्होंने कहा कि अराजकता और कन्फ्यूजन की वजह से लोग ट्रकों की चपेट में आ गए, यह तब हुआ जब इजरायली सैनिकों ने गोलीबारी की.
इजरायल ने माना सैनिकों ने गोली चलाई
इजरायल ने स्वीकार किया की उसकी सेना ने लोगों पर गोलीबारी की लेकिन कहा कि भीड़ ने उनके सैनिकों को धमकी दी थी. शुरुआती प्रक्रिया में, इजरायल ने कहा कि गाजा निवासियों ने सहायता ट्रकों को घेर लिया और सामान लूट लिया. इज़राइल रक्षा बलों ने बताया, ‘इसा दौरान, धक्का-मुक्की और कुचलने के की वजह से दर्जनों गाजावासी घायल हो गए.’
‘खतरे में पड़ सकती है बातचीत’
नागरिकों की जान का नुकसान पिछले कुछ हफ्तों में सबसे बड़ा था. हमास ने कहा कि यह घटना कतर में युद्धविराम और उसके कब्जे वाले इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए चर रही बातचीत को खतरे में डाल सकती है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि इससे वार्ता मुश्किल हो जाएगी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, ‘मुझे पता है कि ऐसा होगा.’
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने मिस्र और कतर के नेताओं के साथ ‘दुखद और चिंताजनक घटना’ के साथ-साथ इजरायली बंधकों की रिहाई और छह सप्ताह के युद्धविराम के तरीकों पर चर्चा की.
फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि यह इज़राइल द्वारा एक ‘बदसूरत नरसंहार’ था.
पूरी तरह से तबाह हुआ गाजा
सात अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में इजराइल के हवाई, समुद्री और जमीनी हमलों में गाजा शहर और पूरे उत्तरी गाजा को निशाना बनाया गया है. ये इलाके पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और कई महीनों से दुनिया से कट गए हैं, जहां न के बराबर मदद पहुंच पा रही है.
एक चौथाई आबादी झेल रही भुखमरी
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा के 23 लाख फलस्तीनियों की एक चौथाई आबादी भुखमरी का सामना करने को मजबूर है.