पीएम मोदी बिहार के औरंगाबाद पहुंच चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीच में हम गायब हो गए थे. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. ये बात सुन पीएम मोदी ने ठहाका लगाया. आगे सीएम ने कहा कि खुशी की बात है की पीएम यहां उपस्थित हैं. मुझे खुशी है की लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. रेलवे, पथ निर्माण, नमामि गंगे से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास पीएम के द्वारा किया जा रहा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं, मैं हमेशा एनडीए में रहूंगा. आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनेक योजनाएं को चला रही हैं, तेजी से विकास हो रहा है. 400 सीट एनडीए जीतेगा. आपस में कोई विवाद नहीं रहेगा, मिलजुल कर काम करना है. पीएम से नीतीश कुमार ने कहा कि जो विकास होगा उसका श्रेय आपको देते रहेंगे. इस बार आप 400 सीट जीतिएगा, खूब आगे बढ़िएगा.

https://twitter.com/ANI/status/1763866928144081339

औरंगाबाद पहुंचे हैं एनडीए के कई दिग्गज नेता

बता दें कि पीएम मोदी औरंगाबाद पहुंचे हैं. सीएम नीतीश भी मंच पर हैं. सहयोगी दलों के नेता भी हैं जैसे जीतन मांझी, पशुपति पारस, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, प्रेम कुमार, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, जेडीयू से सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, महाबली सिंह इत्यादि. पीएम मोदी औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे हुए हैं. इस दौरान भारी भीड़ जुटी हुई है.