
शिवरात्रि के दिन सुबह-सुबह कोटा से एक और बुरी खबर मिली है. यहां रहकर JEE की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया है. छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का यह छठा मामला है. पिछले साल ही 29 बच्चों ने आत्महत्या की थी.
पुलिस-प्रशासन के लाख जतन के बावजूद कोटा से बुरी खबरों का सिलसिला नहीं थम रहा है. एग्जाम और परफॉर्मेंस प्रेशर के चलते कोटा में गुरुवार को एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है.
कोचिंग छात्र अभिषेक कुमार भागलपुर बिहार का रहने वाला था और निजी कोचिंग संस्थान से JEE Mains की तैयारी कर रहा था. छात्र पिछले 1 साल से कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी में रह रहा था. मृतक छात्र अभिषेक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को छात्र के रूम से सल्फास की बोतल मिली है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कोचिंग संस्थान से जब पता किया तो अभिषेक 29 जनवरी को पेपर देने भी नहीं गया था. इसके बाद 19 फरवरी को भी उसका पेपर था छात्र वो पेपर भी देने नहीं गया. पुलिस ने अभिषेक के रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि सॉरी पापा मैं JEE नहीं कर सकता.