
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने का आह्वान किया है.
उद्धव ठाकरे ने जनसभा में कहा, ‘नितिन गडकरी बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं और देखें कि महाविकास आघाड़ी उन्हें कैसे चुनकर लाती है.’ उद्धव ने इसके साथ ही बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने बीजेपी को खड़ा किया, हमेशा युति के लिए काम करते रहे, उस गडकरी का नाम तक नहीं.’
शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने इसके साथ ही शिवाजी का जिक्र करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है. शिवाजी जब आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके, तो हम तुम्हारे सामने क्या झुकेंगे.’
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी का बैंड बज चुका है… उनके गडकरी को ऑफर देने का मतलब यह है जैसे कोई गली का नेता अमेरिका के राष्ट्रपति पद का ऑफर दे रहा है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘गडकरी हमारे बड़े नेता हैं. महाराष्ट्र की लिस्ट जब आएगी, तब उसमें गडकरीजी का नाम होगा… पहली लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम नहीं था, इसलिए जब भी महाराष्ट्र की लिस्ट आएगी, तब सबसे पहले नितिन गडकरी का नाम उसमें रहेगा.’