भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज को 4-1 से जीत ल‍िया. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी श‍िकस्त दी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी तू चल मैं आया वाली तर्ज प रही. केवल जो रूट ने जमकर खेला. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं म‍िली. वहीं कुलदीप यादव को एक विकेट म‍िला. रवींद्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे.

इंग्लैंड की दूसरी पारी भी बेदम रही, उसके एक के बाद एक व‍िकेट ग‍िरते रहे. बेन डकेट को सबसे पहले 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्व‍िन ने आउट क‍िया. इसके बाद अश्व‍िन ने जैक क्राउली और ओली पोप को आउट क‍िया. ये तीनों ही बल्लेबाज 36 के स्कोर तक आउट हो गए थे. फ‍िर जॉनी बेयरस्टो ने अपने 100 टेस्ट को यादगार बनाने के लिए कुछ शॉट खेले, लेक‍िन वो कुलदीप की फ‍िरकी में फंसकर LBW हो गए. इसके बाद लंच से पहले आर अश्व‍िन ने अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स को भी महज 2 रनों पर चलता कर द‍िया. अश्व‍िन का जादू फ‍िर लंच के बाद भी चला. जब उन्होंने इंग्लैंड के व‍िकेटकीपर बेन फोक्स को आउट क‍िया. 

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में जैसे ही 5 व‍िकेट ल‍िए, उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच की पारी में  36 वीं बार क‍िया. इस तरह अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट हॉल वाले ख‍िलाड़ी बन गए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट लेने का र‍िकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 67 बार ऐसा क‍िया.  वहीं अश्व‍िन ने सर र‍िचर्ड हेडली की भी बराबरी कर ली, ज‍िन्होंने 36 बार ऐसा क‍िया. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक पारी में 37 बार ऐसा कारनामा क‍िया.   

टीम इंड‍िया पहली पारी में 477 रनों पर ऑलआउट हो गई, वो दूसरे द‍िन के खेल में महज 4 रन ही जोड़ पाई. इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम को 259 रनों की बढ़त म‍िली है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन (8 मार्च) स्टम्प तक भारत ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 473 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर को 5 व‍िकेट म‍िले. वहीं मैच के तीसरे द‍िन जेम्स एंडरसन ने भी कुलदीप यादव को आउट कर अपने 700 व‍िकेट पूरे क‍िए.