
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर एक और बड़ा तोहफा दिया है. भारत के लक्षद्वीप द्वीप में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर, कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में यह कटौती आज से प्रभावी है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केंद्रशासित प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर किया. उन्होंने कहा, ‘लक्षद्वीप के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी. पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में एंड्रॉट और कालपेनी द्वीपों में 15.3 रुपये लीटर और कवरत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये लीटर की भारी कमी की गई है.’