रमजान के पांचवें दिन गुजरात विश्वविद्यालय के ए ब्लॉक में बीती रात नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला अब जोर पकडता जा रहा है. इस मामले में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का बयान चौंकाने वाला है. हालांकि, विदेशी छात्रों पर हमला मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस कमिश्नर का बयान सुर्खियों में हैं. 

बी​बीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया से कहा, “गुजरात यूनिवर्सिटी में 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं. इनमें से अधिकांश अफ्रीका मूल के हैं. कुछ अफगानिस्तान, श्रीलंका और बाकी देशों से भी हैं.” 

विवाद की वजह क्या है?

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, “युनिवर्सिटी के ए ब्लॉक में 75 विदेशी छात्र रहते हैं, जहां रात करीब साढ़े दस बजे वे बाहर नमाज पढ़ रहे थे. करीब 20 से 25 लोग आए. उन्होंने कहा कि आप यहां क्यों नमाज पढ़ रहे हो, इसे तो मस्जिद में पढ़ना चाहिए. इसके बाद उनके बीच बहस और मारपीट हुई.”