रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी के केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है. अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई और लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.

सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. ईश्वर और विनय नाम के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इनका एल्विश यादव और पहले गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से कनेक्शन है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. 

नोएडा पुलिस कई और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई फार्म हाउसेस पर आयोजित होने वाली रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. 

नोएडा पुलिस ने रविवार को मामले में पूछताछ के लिए एल्विश यादव को बुलाया था. पूछताछ में एल्विश कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए और पुलिस को एल्विश के खिलाफ कई सबूत भी मिले जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. सूरजपुर कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.