अमरोहा लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पिछले साल दिसंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था. दरअसल, दानिश अली की कांग्रेस से नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थीं. इसी के चलते उन्हें बसपा ने निलंबित किया गया था.

इतना ही नहीं, दानिश अली राहुल गांधी की यात्रा में शामिल भी हुए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का फैसला कर लिया है. यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है. मैं बहुत गहन चिंतन के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ.