आईपीएल के 17वें सीजन का आज शाम आगाज होगा. इसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आरसीबी और सीएसके के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ परफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही एआर रहमान और सोनू निगम के गाने भी सुनाई देंगे.

इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. सीएसके नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है.

कब, कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर लाइव देख पाएंगे. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 भाषाओं में फैंस लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा, यानी पैसे नहीं देने होंगे. इस आयोजन को फैंस फ्री में देख पाएंगे. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इस रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा.