दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी की ओर से शनिवार (23 मार्च, 2024) को आरोप लगाया कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में शराब घोटाले का आधिकारिक मनी ट्रेल मिल गया है. सारा पैसा बीजेपी के खाते में है. ऐसे में पार्टी चीफ जेपी नड्डा को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने इसके अलावा दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बीजेपी का दाहिना हाथ है.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1771395516066062824