
बिहार के कारीसाथ स्टेशन के पास होली स्पेशल ट्रेन 01410 में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 3 एसी बोगी आग की चपेट में आ गईं. हालांकि इसमें किसी यात्री की जान जाने या जलने की सूचना नहीं है. मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक ऐसी बोगी और एक अन्य बोगी पूरी तरह जल कर खाक हो चुका थी. ये घटना 26 मार्च की है.
बताया जा रहा है कि दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में रात लगभग 2: 00 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई. होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मेन लाइन पर आग लगने से एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हालांकि बोगी को ट्रेन से अलग कर होली स्पेशल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. डीआरएम जयंत कुमार, पीएससीओ प्रभात कुमार, आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, आरपीएफ कमांडेंट पीके पांडा, सीनियर डीएम-3 संतोष कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.