
आज बुधवार, 27 मार्च को आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.
दोनों टीमों की भिंडत खास होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमों को सीजन की पहली जीत का इंजतार है. यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 मिनट पर शुरू हो जाएगा.
बता दें कि अबतक मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें मुंबई इंडियंस को 12 बार जीत हासिल हुई, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैच में जीत हासिल की है.
लेकिन दोनों ही टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने हराया था.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को मात दी थी. ऐसे में आज दोनों ही टीमें पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरने वाली हैं.