आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें इडेन गार्डेन्स कोलकाता में भिड़ेंगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इस टीम का नेट रन रेट शानदार है. लिहाजा, अगर श्रेयस अय्यर की टीम राजस्थान रॉयल्स को हराने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो जाएगी.

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है केकेआर की प्लेइंग 11 में जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन हो सकते हैं. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लबाज होंगे. वहीं, इस टीम की गेंदबाजी की कमान मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा पर होगी. साथ ही सुनील नरेन और आंद्रे रसेल पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा.

इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स…

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर हो सकते हैं. इसके अलावा संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिम्रोन हेटमायर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.