
बेंगलुरु के अनेकल में मतदान केंद्र के बाहर हंगमा हो गया. यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालांकि, घटना के बाद थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल तैनात हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ता यहां बूथ के बाहर वोट मांगने पहुंच गए थे. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
राजस्थान की बाड़मेर सीट पर 6 घंटे में 48 फीसदी मतदान
राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद भी लोगों में मतदान के प्रति अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सूबे की हॉट सीट बाड़मेर में 6 घंटे के अंदर 48 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं, कोटा सीट पर अब तक 47% मतदान हो चुका है. जानकारी के मुताबिक कोटा में 10 बजे तक तापमान 40 डिग्री हो गया था.
यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान
उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा आ गया है. अब तक के मतदान को देखा जाए तो यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं, वोटिंग के मामले में यूपी में मथुरा सबसे पीछे है.
1. अमरोहा- 40.67%
2. मेरठ- 38.33%
3. बागपत- 34.17%
4. गाजियाबाद- 33.99%
5. गौतमबुद्ध नगर- 36.05%
6. अलीगढ़- 35.55%
7. बुलन्दशहर- 35.35%
8. मथुरा- 32.70%