
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 दिन बाद आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. हमने आज हनुमानजी का आशीर्वाद लिया. फिर शिवमंदिर और शनि मंदिर गए. बजरंग बली की हमारी पार्टी के ऊपर बहुत कृपा है. उनकी वजह से ही मैं आप लोगों के बीच हूं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच आपके बीच आ जाऊंगा. उन्होंने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साल में हमारी पार्टी के चार टॉप के नेता जेल भेज दिए. जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं. वो हमें भी सब बताते हैं.
केजरीवाल ने कहा मोदीजी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजेंगे. उन्होंने कहा कि हेमे उन्होंने कहा कि मुझसे एफिडेविट पर लिखवा लो अगर ये चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन में ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन जेल में होंगे. इन्होंने बीजेपी का एक नेता नहीं छोड़ा. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर की राजनीति खत्म कर दी. अगर ये चुनाव जीत गए तो अगले दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल देंगे. वन नेशन वन लीडर का मतलब है कि देश में एक ही नेता बचेगा.
केजरीवाल ने कहा कि आप (बीजेपी) कुछ काम न करो और आम आदमी पार्टी को कुचल दो ये जनतंत्र नहीं हैं. 75 साल में इस तरह किसी भी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना AAP को किया गया. पीएम मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं, उन्होंने अपनी पार्टी में भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया है. किसी को डिप्टी सीएन बना देते हैं औऱ मंत्री बना देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है तो हमसे सीखें. पंजाब के अंदर हमारे मंत्री ने पैसे मांगे, किसी को नहीं पता था. लेकिन हमने उसके खिलाफ एक्शन लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी अरेस्ट कर सकता हूं.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं हैं.