आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर हुई मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सीएम आवास के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज है, जिसे अब जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल को महिला गार्ड सीएम आवास से बाहर लेकर आ रही हैं, इसी बीच वह महिला सेक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकती नजर आ रही हैं. 

https://twitter.com/AG_knocks/status/1791702647256600995

 जैसे ही स्वाति मालीवाल बाहर सड़क पर पहुंचती हैं तो महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती हैं. इस दौरान वहां दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं और स्वाति सीएम आवास की तरफ इशारा करते हुए उनसे कुछ कहती हैं. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. वहीं स्वाति ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग घर के सीसीटीवी से छेड़छाड़ कर रहे हैं.