
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शनिवार, 18 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ने के लिए तैयार है। आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सीएसके के खिलाफ जीतना जरूरी है। दूसरी ओर चेन्नई के पास क्वालिफाई करने का ये शानदार मौका है। हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले जानते हैं कौन जीतेगा आज का मैच और क्या है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।
यदि आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है, तो उन्हें एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा और 18 रनों के अंतर से उसका बचाव करना होगा। इसके विपरीत, यदि वे दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें 18 ओवर के भीतर सीएसके के स्कोर का पीछा करना होगा।
सीएसके ने अब तक अपने 13 मैचों में से सात में जीत हासिल की है और उनकी लेटेस्ट जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से थी। हालांकि, सीएसके खुद को मुश्किल स्थिति में पाता है, क्योंकि वे करो या मरो की स्थिति में भी हैं। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पांच बार की चैंपियन को आरसीबी को हराना होगा और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी होगी।
हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी?
बेंगलुरु और चेन्नई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 32 आईपीएल मैच खेले हैं। आरसीबी ने 10 जबकि सीएसके ने 21 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 218 रन है। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सीएसके का हाईएस्ट स्कोर 226 रन है।
फैंस इस मुकाबले के लिए तैयार हैं लेकिन आईपीएल में बीते कुछ मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए और इसी कारण फैंस को डर होगा कि कहीं ये मैच भी बारिश के कारण रद्द न हो जाए। मैच वाले दिन यानी शनिवार को बेंगलुरू का मौसम देखा जाए तो शाम को बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूरे दिन बादल छाए रहने की भविष्यवाणी है। इसके अलावा 7.2 एमएम बारिश होने की संभावना है।
ऐसे में डर है कि कहीं बारिश खेल न बिगाड़ दे। फैंस के मन में ये भी सवाल होगा कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो फिर क्या होगा। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के हिस्से एक-एक अंक आएगा। इस एक अंक से चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और आरसीबी बाहर हो जाएगी।