दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. IMD के मुताबिक, अपने सामान्य समय से पहले ही केरल में मॉनसून की एंट्री हो गई है. राज्य के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 30 मई को मॉनसून के केरल तट पर पहुंचने की बात कही थी.

https://twitter.com/ANI/status/1796053094347714565

मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून इस बार समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. इस वजह से केरल में भारी बारिश हो रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही चक्रवाती तूफान रेमल आया, जिसकी वजह से मानसून का फ्लो तेजी के साथ बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया. यही वजह है कि अब पूर्वोत्तर की ओर भी मानसून बढ़ने लगा है. रेमल की वजह से शनिवार से ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है. 

आमतौर पर अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून की एंट्री 5 जून से होती है. हालांकि, बादलों के पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि यहां एक या दो दिन में मानसूनी बादल दस्तक दे देंगे. आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, बंगाल की खाड़ी के विभिन्न हिस्सों में मानसून आगे बढ़ने वाला है. इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.