पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में रहे संदेशखाली में भी माहौल खराब हो गया है. यहां पर महिलाओं ने थाने को घेर लिया है. हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. महिलाओं ने राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेरा और यहां पर जमकर नारेबाजी की जा रही है.

संदेशखाली के शेखपरा आगराटी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इन लोगों का आरोप है कि गांव के एक घर में किसी ने बम रख दिया था. पुलिस ने इस मामले में 19 साल के एक लड़के को पकड़ा है. इसके अलावा दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया, लेकिन हिरासत में लिए गए दो लोगों को नहीं छोड़ा गया है. इसे लेकर ही यहां पर विरोध किया जा रहा है.

संदेशखाली के अलावा भांगर में भी हिंसा की जानकारी सामने आई है. कथित तौर पर हिंसा शुक्रवार देर रात शुरू हुई और शनिवार को मतदान प्रक्रिया शुरू होने तक जारी रही. संदेशखाली बशीरहाट लोकसभा के अंतर्गत आता है और भांगर जादवपुर लोकसभा में आता है. ये दोनों ही जगह हिंसा का केंद्र रही हैं. संदेशखाली में शुक्रवार रात भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि पुलिस के साथ मिलकर टीएमसी कार्यकर्ता उनके परिवार को धमका रहे हैं. 

शेख शाहजहां के गुंडों ने दी धमकी

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का आरोप था कि स्थानीय गुंडे सस्पेंड किए गए टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आदमी थी, जो उनके घरों में घुसे और उन्हें धमकाने लगे. शेख शाहजहां फिलहाल जेल में बंद है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने संदेशखाली में प्रदर्शनकारी महिलाओं के वीडियो शेयर किए. उनके जरिए शेयर किए गए वीडियो में महिलाओं को प्रदर्शन करते हुए देखा गया.