
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 71 मंत्री शपथ लेंगे. 72वें मंत्री के तौर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. मोदी 3.0 कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शपथ लेंगे.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. एनडीए सरकार में नीतीश कुमार एक मजबूत साथी और किंगमेकर के तौर पर उभरे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ‘सितारे’, किंग खान समेत कई हस्तियां आईं नजर

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. शाम के सवा सात बजे का समय इसके लिए तय है. इस मौके पर बॉलीवुड की हस्तियां भी पहुंची हुई है. किंग खान शाहरुख, अनुपम खेर, खिलाड़ी कुमार अक्षय, विक्रांत मेसी, रवीना टंडन, राजकुमार हिरानी, इस समारोह में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उद्योगपतियों में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी भी पहुंचे हुए हैं.

बांग्लादेश की PM शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल पहुंचे राष्ट्रपति भवन
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई पड़ोसी देशों के समकक्ष राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. इनमें बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.