डूंगरपुर बस्ती मामले के एक मुकदमे में आज आज़म खान को रामपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत मिली है. एमपीएमएलए कोर्ट ने आज़म खान, फ़साहत खान शानू, शाहजेब खान, बरकत अली ठेकेदार, ईमरान, इकराम, परवेज़ और फिरोज़ सभी को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.  सपा नेता आजम खां समेत चार लोगों को साक्ष्य के अभाव में MP MLA कोर्ट ने बरी कर दिया हैं. सपा नेता फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं.

बता दें कि 2019 में डूंगरपुर मामले में 13 मुकदमें दर्ज हुए थे. आजम खां के खिलाफ 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे. इस मामले में सपा नेता आजम खान, बरकत अली ठेकेदार, शाहजेब खान, फ़साहत अली शानू, इमरान और इकराम के खिलाफ सुनवाई चल रही है. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की तरफ से दलील पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है और सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.