18वीं लोकसभा में स्पीकर कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. माना जा रहा है कि स्पीकर पद को लेकर नाम लगभग तय हो गया है. एनडीए की तरफ से स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन आज किया जाना है. इस बीच पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि उनका नाम स्पीकर उम्मदवार के तौर पर फाइनल कर लिया गया है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे चार नाम सामने आए हैं, जो स्पीकर की रेस में आगे चल रहे हैं. वहीं विपक्ष चाहता है कि स्पीकर बनाने से पहल उनके साथ भी बातचीत की जाए. इस बीच ओम बिरला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. कयासों का दौर शुरू हो गया है कि क्या उनको एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है. 

हालांकि विपक्ष का कहना है कि स्पीकर या डिप्टी स्पीकर पद के लिए सरकार ने उनके साथ अब तक चर्चा नहीं की है. RSP के एनके प्रेमचंद्रन का कहना है कि विपक्षी गठबंधन के कुछ दलों का मानना है कि अगर सरकार उनके साथ स्पीकर के नाम को लेकर चर्चा नहीं करती है तो विपक्ष को भी चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के 234 सांसद हैं, इसीलिए स्पीकर चुनने के लिए विपक्ष के साथ बातचीत जरूरी है.