यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस सत्संग हादसे में घायल लोगों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं. इसके बाद यूपी सीएम घटनास्थल का भी जायजा लेंगे. इस मामले को लेकर यूपी सीएम अधिकारियों और नेताओं संग बैठक भी की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा भी लिया.

हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा

हाथरस भगदड़ पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई घटना हो जाए तो सरकार के पास क्या इंतेजाम है. बस सरकार चलती रहे यही बंदोबस्त किया है. यूपी में ये पहली घटना नहीं है जहां ऐसी लापरवाही देखने को मिली है. फिर ऐसा दोबारा ना हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदारी से काम करना पड़ेगा. इसके लिए एसओपी बनानी चाहिए. सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है.