भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. भारत में दिल्ली, मुंबई ओर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स तय समय से देरी से चल रही हैं. भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है. कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस ने भी इसी तरह की तकनीकी समस्या का हवाला दिया है. इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से सेवाएं ठप हैं. एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक-आउट सिस्टम ठप हो गए हैं. बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है. सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर पड़ा है.

ग्लोबल आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म से अपडेट के कारण विंडोज डिवाइसों के प्रभावित करने वाली समस्या से हम अवगत हैं. हम उम्मीद करते हैं कि कोई समाधान आने वाला है.’

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लगी स्क्रीन्स पर जानकारी फिर से दिखने लगी है.