
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा माता प्रसाद पाण्डेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा. उन्होंने शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि चाचा को फिर से गच्चा दे दिया गया. सीएम योगी के इस तंज पर शिवपाल ने अपने ही अंदाज में सदन के अंदर जवाब दिया.
शिवपाल यादव ने सीएम योगी से कहा कि तीन साल आपके संपर्क में भी रहा, गच्चा तो आपने भी दे दिया. शिवपाल की बात सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. खुद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. शिवपाल ने आखिर में यह भी कहा कि अब दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.
दरअसल, आज विधानसभा की कार्यवाही का दूसरा दिन है. ऐसे में सीएम योगी जब सदन में बोलने के लिए उठे तो उन्होंने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को बधाई दी. इसी दौरान उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी भी ली. सीएम योगी ने कहा- आपके (नेता प्रतिपक्ष) चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. वो अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चाचा बेचारे हमेशा ही ऐसे ही मात खा जाते हैं. उनकी नियति ही ऐसी है. क्योंकि, भतीजा (अखिलेश) हमेशा भयभीत रहता है.
सीएम योगी के बोले के बाद सपा विधायक शिवपाल यादव उठे और कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है इसलिए जवाब देना जरूरी है. इसपर स्पीकर ने उन्हें इजाजत दी. सदन में बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि ‘देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है. क्योंकि, माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं. हम लोगों ने ही स्पीकर के लिए भी उनका नाम बढ़ाया था. वैसे तो तीन साल तक हम आपके (सीएम योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी दिया.’
शिवपाल यादव के इतना बोलते ही पूरा सदन हंसने लगा. खुद सीएम योगी और शिवपाल यादव भी हंस रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी आपको (बीजेपी) हरा देगी और दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.
यूपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सपा और बीजेपी नेताओं के बीच हंसी-मजाक और नोकझोंक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. शिवपाल और सीएम योगी के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है.