
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग बुधवार को हुई है. इन सीटों पर करीब 61.3 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण की तैयारियों में लग गए हैं. इसी क्रम में आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रैली को संबोधित किया है और पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है.
श्रीनगर में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर पलटवार करते हुए कहा, “इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं. स्कूल जलते रहे, नौजवान पढ़ाई से महरूम रहे और इनके हाथों में पत्थर थमाए गए.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया, और अब वे परेशान हैं. ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा.” जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हिमायती पार्टियों को खारिज कर दिया है. यहां की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूरा भरोसा है. श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता का प्रधानमंत्री ने तहेदिल से आभार भी जताया.