भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए थे. भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 67 रनों पर सात विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 83 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 06 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह अब तक चार विकेट ले चुके हैं. 

जसप्रीत बुमराह कमाल हैं, बेमिसाल हैं. अगर उनके हाथों में लाल गेंद हो तो आप ये बातें उनके बारे में सुनते रहेंगे. पर्थ टेस्ट के दौरान भी कमेंटेटर से लेकर फैंस तक हर कोई ये ही बात कह रहा था. कहे भी क्यों ना क्योंकि पर्थ में बुमराह ने आग जो बरसाई हुई थी. जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को निपटा दिया और इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया जिसे दुनिया का हर तेज गेंदबाज अपना आदर्श मानता है. जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा है और वो अब नंबर 1 बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह पिछले 24 सालों में सबसे बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले गेंदबाज बन गए हैं. साल 2000 के बाद से जिन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं उनमें बुमराह का बॉलिंग एवरेट 20.3 हो गया है. मतलब वो हर 20.3 गेंद में विकेट ले रहे हैं. ग्लेन मैक्ग्रा का ये आंकड़ा 20.8 था.

पर्थ में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 150 पर सिमट गई थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि अब बुमराह ही टीम की वापसी कराएंगे और भारतीय कप्तान ने ऐसा ही किया. जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले नैथन मैक्स्वीनी को आउट किया. इसके बाद वो उस्मान ख्वाजा का विकेट ले गए. सबसे बड़ा शिकार बुमराह ने अगली ही गेंद पर किया. ये खिलाड़ी पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट ले गया. इसके बाद अपने कप्तान से प्रेरणा लेते हुए हर्षित राणा ने जबरदस्त गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया. मिचेल मार्श का विकेट मोहम्मद सिराज ले गए.