
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से आज बुधवार को नामांकन कर दिया है.
नामांकन दाखिल करने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है. मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के लिए वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है.” दूसरी तरफ एक ऐसी पार्टी है जो गाली देती है… इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क इन चीजों के लिए वोट करें, अभी भी बहुत काम बाकी है.’
केजरीवाल ने कहा कि अभी यह काम किया जाना है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे. बीजेपी के पास न तो कोई सीएम है, न ही विजन, न ही नैरेटिव.